बदायूँ।। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बिल्सी पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त आरेन्द्र पुत्र सत्यवीर सिह निवासी ग्राम पुसगवा थाना बिल्सी (स्थायी वारण्ट) गिरफ्तारी का स्थायी अधिपत्र सम्बन्धित धारा 363/366 को ग्राम सदरपुर से समय करीब 8.40 बजे गिरफ्तार किया गया।जो करीब 14 वर्ष से फरार चल रहा था ।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । इसके अतिरिक्त शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा कुल 11 अभियुक्तों में दुर्गेश पुत्र शिशुपाल, जितेंद्र पुत्र जगदीश निवासी ग्राम महोरी थाना फैजगंज बेहटा नेत्रराम पुत्र बुद्धि सिंह, छत्रपाल पुत्र नेत्रराम, कुंवर पाल पुत्र नेत्रराम, रूपराम पुत्र बुद्धि सिंह, नरेश पुत्र रूपराम, खेमपाल पुत्र रूपराम समस्त निवासीगण ग्राम डरेला थाना फैजगंज बेहटा राजू पुत्र उमेश निवासी ग्राम कोड़ा थाना कुड फतेहगढ़ जनपद संभल, राहुल पुत्र शिशुपाल तथा रोहतास पुत्र राम सिंह समस्त निवासीगण ग्राम औरछी थाना फैजगंज बेहटा तथा थाना कुँवरगाँव पुलिस द्वारा कुल 5 अभियुक्तों में विमल पुत्र रामपाल निवासी बलिया थाना भमौरा जनपद बरेली, देशपाल पुत्र बाबू सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना कुँवरगांव अमनदीप पुत्र सतनामचन्द्र निवासी केराखेडा थाना अशोर जिला फाजिलका पंजाब, सुखविन्दर सिंह पुत्र मलकिल सिंह निवासी सहदोन शेरा थाना हाजीपुर जिला हुसियारपुर पंजाब तथा जागन पुत्र जोरावर निवासी ग्राम हसनपुर थाना कुँवरगांव को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार समस्त अभियुक्तों को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।