शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर सिविल लाइन्स बदायूँ का वार्षिक परीक्षा फल घोषित


बदायूँ। विद्या भारती विद्यालय शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर सिविल लाइन्स का वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त भैया बहिनों को पुरस्कृत किया गया। परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार पाकर भैया बहिनों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ।मंचासीन अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को गति प्रदान की।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश द्विवेदी ने सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। वार्षिक परीक्षा में 698 भैया बहिन सम्मिलित हुए और सभी 698 भैया बहिनों को उत्तीर्ण एवं प्रोत्तीर्ण घोषित किया गया। इस प्रकार से विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
कक्षा पंचम के तीन वर्गों में कृमशः आर्यन यादव, वरुण सिंह व ज्योति ने प्रथम स्थान, आस्था राजपूत, निवेदिता तिवारी व गुंजन ने द्वितीय स्थान, सिद्धार्थ पटेल, श्रद्धा पांडे व अनुभा शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार कक्षा चतुर्थ के तीन वर्गों में शिवानी यादव, पार्थपाल व मिलन यादव ने प्रथम स्थान, अमन यादव, विवेक कुमार गुप्ता व रिहान्स साहू ने द्वितीय स्थान, नैना शर्मा, रुद्रांश तोमर, व राघव गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तृतीय के तीन वर्गों में अभव्या गौर, परी, आराध्या यादव व रुचि वर्मा ने प्रथम स्थान, वैष्णवी प्रजापति, युवराज व आयुष 1st ने द्वितीय स्थान, सुशांत, आयुषी व रमन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा द्वितीय के दो वर्गों में शिप्रा यादव व अनुष्का राजपूत ने प्रथम स्थान, अविका भारद्वाज व अनिका ने द्वितीय स्थान, सौम्या व आरोही मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार कक्षा प्रथम के दो वर्गों में क्रमशः अंशिका व आर्यन ने प्रथम स्थान, ऋतिक भारती व देवांशी 2nd ने द्वितीय स्थान, दीपक यादव व लक्ष्य शंखधार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा उदय के दो वर्गों में क्रमशः अव्यान वत्स व अनिका ने प्रथम स्थान, दिव्यांश पटेल व अंशुल यादव ने द्वितीय स्थान, शिवन्या यादव व रुद्र प्रताप सिंह चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की सबसे छोटी कक्षा अरुण के दो वर्गों में कृमशः अंगद सक्सेना व ऋषभ कश्यप ने प्रथम स्थान, रियांशी साहू व दीक्षा ने द्वितीय स्थान, आदित्य कुमार व मीनाक्षी साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके साथ ही विद्यालय में हुई वेश व बस्ता प्रतियोगिता के स्थान प्राप्त भैया बहिनों को भी पुरस्कृत किया गया।
विद्या भारती द्वारा संस्कृति बोध परियोजना के अंतर्गत हुई संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कक्षा पंचम के आर्यन यादव, दीपांशु व हिमांशु मिश्रा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हेतु पुरस्कृत किया गय
इसी प्रकार कक्षा चतुर्थ में मिलन यादव, शिवानी यादव व काव्या को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हेतु पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष अमृत पाल सिंह ने सभी को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि जिन्होंने अधिक परिश्रम किया, उन्हें उनका परिणाम मिला लेकिन जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है।भविष्य में आप भी और अधिक परिश्रम कर अच्छा प्रयास करेंगे।शिशु शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रतिनिधि सुनील विद्यालय के व्यवस्थापक नवनीत प्रताप सिंह, सह व्यवस्थापक राधा रमण , कोषाध्यक्ष राजीव नारायण रायजादा एवं सदस्य असीम रस्तोगी, पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल की गरिमायी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन कौशल किशोर पाठक ने किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य लालाराम वर्मा, भोलेनाथ पाठक, सुबोध मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, राकेश मिश्रा, रूपेंद्र सिंह, जयप्रकाश, नरेश पाल सिंह, अविलेश यादव, निरंजन सिंह, संजीव पाण्डेय, सुमन शर्मा, रिया राजपूत, अंचल पाठक, प्रियंका सिंह, आयुषी, पूनम चौहान, पूजा शर्मा, कंचन गुप्ता एवं पुष्पा श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।