उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के समीप तेज रफ्तार बाइकों की आपस में भिडन्त हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । परिजनों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां एक बाइक सवार की हालत गंभीर देख परिजन उसे हायर सेंटर ले गए हैं। शुक्रवार की सुबह थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर बुटला बोर्ड के समीप दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें गांव मूलरूप से गांव रैलई थाना सहसवान के रहने अपनी रिश्तेदारी तिलिया खाता गांव में रहने वाले 32 वर्षीय भुवनेश व देवरमई पूर्वी गांव में रिश्तेदारी में रह रहे 26 वर्षीय शीलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड जुट गई । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन – फानन में दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती कराया जहां परिजन शीलेंद्र की हालत गंभीर देख उसे उपचार के लिए हायर सेंटर आगरा ले गए हैं। वहीं घायल भुवनेश का राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में उपचार चल रहा है