उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत की नराई कर रहे किसान की गांव का ही एक व्यक्ति लाठी – डन्डो से मारपीट करने लगा । पति को बचाने गई पत्नी से भी मारपीट की गई । घायल ने मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है। शुक्रवार की सुबह थाना उझानी क्षेत्र के गांव बरसुआ के रहने वाले चेतराम (40) पुत्र बुधपाल ने पुलिस को दी तहरीर मे लिखा है कि वह सुबह 10 बजे अपने खेत में मिर्च की नराई कर रहा था तभी गांव का रहने वाले एक व्यक्ति उस पर लाठी डन्डों से वार करने लगा । उसकी चीख – पुकार की आवाज सुन जब उसे बचाने उसकी पत्नी ऊषा देवी आई तो उसको भी लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल चेतराम ने मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल चेतराम का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। वहीं चिकित्सकों ने चोटिल ऊषा देवी का प्राथमिक उपचार किया । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।