मुजरिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित25हजार के इनामी अपराधी का पता लगाने में मुजरिया पुलिस कामयाब रही।वांछित अपराधी की तिहाड़ जेल में कैदी होने की जानकारी प्राप्त हुई है। थानाध्यक्ष आरती कौशिक ने बताया कि मूल रूप से बिसौली के मोहल्ला मल्यान नई बस्ती निवासी राशिद पुत्र असीर अहमद एक शातिर अपराधी है जिस पर लूट आदि के कई मुकदमे पंजीकृत हैं। एस एस पी के द्वारा वांछित अपराधी राशिद पर 2फरवरी 2024 को 25हजार का इनाम घोषित किया गया था। राशिद 209/21में धारा 379/328/411 में वांछित था जो फरार चल रहा था जिसकी जानकारी तलाश के लिए मुजरिया पुलिस टीम लगाई गई थी। एस ओ आरती कौशिक ने बताया गुप्ता अपराधी दिल्ली में रहता था जहां पर मुकदमा अपराध संख्या 504 2024 के तहत लूट में अपराधी होने पर तीन माह पूर्व से तिहाड़ जेल में जेल नंबर 4 में बंद है तथा इसकी इसकी तीस हजारी कोर्ट में कोर्ट नंबर 272 में पैरवी मुकदमा चल रहा है पुलिस टीम ने तलाश जानकारी जुटाई तो वांछित अपराधी दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदी होने की जानकारी प्राप्त हुई।