मुजरिया। आदर्श आचार संहिता लागू है। यह मुजरिया क्षेत्र में निष्प्रभावी साबित हो रहा है। आदर्श आचार संहिता को लगे हुए 11 दिन बीत गए ।लेकिन आचार संहिता के नियमों का उल्लघंन क्षेत्र में लगातार जारी है। मुजरिया चौराहे पर बिल्सी मार्ग पर थाना बाल बाउंड्री के किनारे यात्री सेड पूरी तरह से खुला हुआ है ।जिसमें चुनाव चिन्ह प्रधानमंत्री का चित्र सांसद का चित्र एवं अन्य नेताओं के चित्र नजर आ रहे हैं ।ऐसा ही कोल्हाई पर हाईवे मार्ग पर सहकारी संघ के सामने बना यात्री सेड विधायक हरीश शाक्य के फोटो एवं चुनाव चिन्ह को नहीं ढका हैं। जिनको आला अधिकारी नजरों से देख करके नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं ।इतना ही नहीं स्थानीय पुलिस भी आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन को गौर नही है। बिल्सी विधायक एवं सांसद यात्री सेड पर लगे चुनाव चिन्ह एवं फोटो को नहीं ढका गया है ।इससे क्षेत्र में काफी चर्चा है और इस तरह से कुछ क्षेत्रवासियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को फोन से शिकायत की। थाना अध्यक्ष आरती कौशिक ने भी संतोष जनक जवाब नहीं दिया।