उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप दो बाइकों की जबरदस्त भिड़न्त हो गई जिससे दोनों बाइकों के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । एम्बुलेंस ने सभी घायलो को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है । सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के बसोमा गांव के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार राजू पुत्र चरन सिंह ,अजय पुत्र ओमवीर, शिव कुमार पुत्र ओमपाल निवासी गांव ओजा थाना बिनावर घायल हो गए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार विक्की पुत्र पप्पू, रोहित पुत्र राजकुमार, राहुल पुत्र विजय निवासी मौहल्ला भर्राटोला उझानी घायल हो गए। दोनों बाइकों पर सवार छह लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची एम्बुलेस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।