नोएडा। का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला रोते हुए कार सवार युवकों पर मारपीट का आरोप लगा रही है। यह मामला कोतवाली फेस वन का है। राकेश कुमार ने बताया कि सेक्टर 2 में स्थित वेंडिंग जोन में उनका फूड कोर्ट है। मंगलवार को फूड कोर्ट के नजदीक उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की थी। इस दौरान एक कार में उनकी खड़ी बाइक हल्की सी टच हो गई। तभी वाहन मालिक ने अपने साथियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी को भी पीटा गया है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो करीब एक मिनट का है। इस वीडियो में महिला पूरे घटना क्रम के बारे में बता रही है। वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।