बदायूँ।आज समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने “आज़म खां की सजा” पर प्रेस के माध्यम से एक बड़ा ब्यान दिया। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा आज़म खां व उनके परिवार की समाजवादी पार्टी द्वारा मदद महज एक दिखावा है। सिर्फ मुसलमानों को गुमराह करने के लिए Facebook पर Twitter, इंस्टाग्राम पर ब्यान जारी कर दिए जाते है। जमीनी स्तर पर कोई धरना प्रदर्शन, कोई ठोस कदम आज़म खां की मदद के लिए समाजवादी पार्टी ने नही उठाया। आज़म खां की पार्टी द्वारा फर्जी दिखावे का सच मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता। बहुत जल्दी समाजवादी पार्टी का आज़म खान के लिए असली चेहरा प्रेस, मीडिया के माध्यम से जनता को हम जरूर बताएंगे। उस दिन मुसलमानों को समाजवादी पार्टी का आईना नजर आएगा और नेताओं की नीद उड़ जायेगी। चूंकि आज़म खां जेल में है, उनका पूरा परिवार जेल में है। समाजवादी पार्टी आज़म खान पर दवाब बनाकर अपने पक्ष में ब्यान जारी कराती है। 2017 में समाजवादी पार्टी ने अपने पोस्टर से आज़म खां का फोटो गायब कर दिया था। आज़म खां के साथ पार्टी का रवैया यह है। “जबर मारे रोने ना दें। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा आज जो आज़म खां व उनके परिवार का जो हाल है, उसकी बहुत हद तक जिम्मेदार समाजवादी पार्टी भी है। क्योंकि समाजवादी पार्टी मजबूत मुस्लिम लीडर को एक एक करके खत्म कर रही है। समाजवादी पार्टी का कोई बड़ा नेता जब से आज़म खां व उनका परिवार जेल गया है, उनके परिवार से जेल मिलने तक नहीं गया, इसलिए आज़म खां के लिए जो समाजवादी पार्टी की मदद दिखती हैं, वह मात्र दिखावा है।