उझानी । नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले व्यक्ति के घर के ऊपर विद्युत तार गुजर रहे हैं जिन्हें हटवाने के लिए विद्युत विभाग ने रुपए मांगे जिसकी शिकायत डीएम से की है। मंगलवार को उझानी कस्बे के मौहल्ला नारायणगंज रेलवे स्टेशन नखासा के रहने वाले शक्ति सिंह पुत्र स्वर्गीय अमीर चंद्र ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें लिखा है कि उनके घर के ऊपर से विद्युत तार गुजर रहे है। जिसकी वह कई बार उझानी विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई भी घर के ऊपर से तार हटाने को तैयार नहीं है। जिससे उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। उनका कहना है कि विद्युत तार हटाने की एवज में विद्युत विभाग के लोग उनसे रुपए की मांग कर रहे हैं। इस मामले की उन्होंने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं नगर के मौहल्ला गद्दी टोला में काफी समय से विद्युत पोल झुका हुआ जो कि कभी भी गिर सकता है। विद्युत पोल दूसरा लगाने के लिए कई बार मौहल्ले के लोगों ने विद्युत विभाग से शिकायत भी की है। विद्युत विभाग शिकायतो के बाद नया पोल लगाने का आश्वासन दे देता है।