वाराणसी। ज्ञानवापी से संबंधित श्रृंगार गौरी मूल वाद में प्रभारी जिला जज की अदालत में मंगलवार को सुनवाई टल गई है। इस वाद में ज्ञानवापी में हुए एएसआई सर्वे पर अदालत ने आपत्ति मांगी है। वादिनी राखी सिंह की तरफ से बंद 8 तहखानों के सर्वें के आवेदन पर भी सुनवाई होनी थी। साथ ही व्यासजी के तहखाने की मरम्मत को लेकर भी दिए गए आवेदन पर सुनवाई होनी थी। सभी मामलों में सुनवाई की अगली तारीख 11 अप्रैल को नियत की गई है। बता दें बीते 31 जनवरी को तत्कालीन जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश के रिटायर हो जाने के बाद कोई नया जिला जज नहीं आ पाने के कारण लगभग डेढ़ माह से ज्ञानवापी से जुड़े मामलो की सुनवाई प्रभावित हो रही है।ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी ने कहा कि 2022 का प्रमुख केस 18 में कई आवेदन लंबित हैं, हमने ज्ञानवापी मामले के शेष हिस्से के ASI सर्वेक्षण के संबंध में एक आवेदन दायर किया है, विशेष रूप से एन1 और एस1 के तहखानों का सर्वेक्षण जो पहले नहीं किया गया था। वह लंबित है।ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि जिला जज अजय कृष्ण विश्वेस के रिटायर होने के बाद नए जिला जज की नियुक्ति का इंतजार है। जिला जज के अभाव में सुनवाई चल रही है।