बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव वैन से सिध्दपुर चित्रसैन को जाने वाला मार्ग लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण पूरी तरह से जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। जिसके कारण इस पर गुजरने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी मरम्मत कराएं जाने को लेकर कई बार सम्बंधित अधिकारियों से मांग की गई। लेकिन किसी ने भी इस जर्जर मार्ग को ठीक कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। वर्तमान में इस मार्ग पर जगह-जगह गिट्टियां उखड़ी हुई पड़ी है। गांव निवासी राहुल देव शाक्य, ओमेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह चौहान, देव शाक्य, दीपेंद्र शाक्य, गौरव कुमार, देवेंद्र कुमार, गोपाल सिंह, सुधीर सागर, पुष्पेंद्र सिंह, मोहित कुमार आदि ने डीएम से शीघ्र इस संपर्क मार्ग की मरम्मत कराएं जाने की मांग की है।