बुलंदशहर। स्याना थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी एक ही परिवार के सात व्यक्तियों की कुट्टू के आटे का भोजन करने से तबीयत बिगड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सातों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। खाद्य विभाग की टीम ने जिस दुकान से कुट्टू खरीदा गया है, वहां से विभागीय टीम ने नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही व्यापारी से पूछताछ की जा रही है।रविवार को अष्टमी के व्रत के चलते लोगों ने कुट्टू के आटे के भोजन का सेवन किया था। क्षेत्र के नया गांव निवासी अभय के परिवार वाले भी नगर स्थित शिव कुमार की दुकान से 250-250 ग्राम के पांच पैकेट कुट्टू का आटा लेकर गए थे। शाम को सभी परिजनों ने व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे से तैयार किए गए भोजन पूड़ी व पकौड़ी का सेवन किया। इसके बाद घर के सात लोगों की तबीयत खराब हो गई। इसमें कशिश (18), युवांशी (7), ध्रुव (16), अभय (11), आरती (38), पूजा (32), संध्या (35) को उल्टियां होने लगीं और सीने में बैचेनी की शिकायत हुई।घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी सातों पीड़ितों को स्याना सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद फूड इंस्पेक्टर राजेश कुमार भी तीन सदस्यीय टीम के साथ व्यापारी शिव कुमार की दुकान पर पहुंचे और 250 ग्राम के कुट्टू के 33 पैकेट सील कर जांच के लिए सैंपल भेज दिया। साथ ही टीम व्यापारी से पूछताछ भी कर रही है। सीओ स्याना भास्कर मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। व्यापारी से भी पूछताछ की जा रही है।