उझानी । नगर के एक मौहल्ले में खाली प्लॉट में गाय बांधने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने बुजुर्ग को लाठी-डंडा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल बुजुर्ग ने मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। बुधवार को कस्बा उझानी क्षेत्र के मौहल्ला अहिरटोला के रहने वाले मटरूलाल (70) पुत्र स्वर्गीय सुखराम की गली में बोरिंग होने के कारण उन्होंने अपनी गाय पड़ोस में एक प्लॉट में बांध दी। प्लांट के सामने रहने वाला एक युवक मटरू लाल को गाली देने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पड़ोसी युवक ने लाठी डंडा मार कर मटरूलाल को घायल कर दिया। घायल बुजुर्ग ने इस मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है । पुलिस ने घायल मटरूलाल का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल परीक्षण के दौरान बुजुर्ग मटरूलाल उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तड़पते रहे लेकिन वहां डॉक्टर नहीं थे। डॉक्टर की कुर्सी उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खाली पड़ी रही और लगभग एक घंटे तक डाक्टर नदारद रहे । लगभग एक घंटे के बाद डॉक्टर पहुंचे। तो मटरूलाल का मेडिकल परीक्षण किया गया। फिलहाल इस मामले में उझानी पुलिस मामले की जांच कर रही है।