एन.यू.जे.कार्यालय का केन्द्रीय मंत्री ने फीता काटकर किया उदघाटन,नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को नगर विधायक ने दिलायी शपथ
बदायूं। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उ.प्र. की जनपद बदायूँ के कार्यालय का उद्घाटन एवं निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शक्ति टेंट हाउस के निकट किया गया।
सर्वप्रथम मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित केन्द्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने जिला कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया। तद्उपरान्त विशिष्ठ अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता द्वारा एन.यू.जे. की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करायी गयी। इससे पूर्व मुख्यअतिथि केन्द्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा, नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता आदि अतिथिगणों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर एवं फूलमालाएं पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा ने एन.यू.जे. की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए अपने संबोधन में कहा कि जनपद में एन.यू.जे. संगठन पत्रकारिता को मज़बूत करने में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार सरकार व जनता के बीच परस्पर सामंजस्य स्थापित करने की विशेष कड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्री सचिन भारद्वाज “यशोधन”, संरक्षक सुशील धींगडा व आशू बंसल, जिलाध्यक्ष विवेक खुराना, महामंत्री राहुल सक्सेना, कोषाध्यक्ष राजकमल और मीडिया प्रभारी अमित अग्रवाल और पूरी कार्यकारिणी द्वारा इस संगठन के माध्यम से प्रिंट व इलैक्द्रानिक मीडिया के सभी पत्रकारों को एक जुट करने का प्रयास सराहनीय है। जनपद में यह पहला संगठन है जिसका कार्यालय स्थापित किया गया है। उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनके सहयोग व सम्मान के लिए वे हमेशा तैयार हैं। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि एक सच्चा पत्रकार समाज का आईना होता है। पत्रकारिता की राह आसान नहीं है।

पत्रकारों को विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए कार्य करना होता है। उन्होंने पत्रकारों का आहवाहन किया कि वे सरकार व जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जा रहे समाजहित के कार्यों एवं योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में सहयोग करें। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों के बीच आकर मुझे अपने परिवार के बीच रहने जैसा एहसास होता है। उन्होंने पत्रकारों को समाज का आईना बताते हुए कहा कि पत्रकारों का हमें हमेशा सहयोग, प्रेम व स्नेह मिला है। समाजसेवी व साहित्यकार अशोक खुराना ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक विषमताओं को हल करने का प्रयास किया जाता रहा है। उन्होंने पत्रकार बंधुओं द्वारा कार्यपालिका व न्यायपालिका के हाथों को मज़बूत करने में सकारात्मक भूमिका का निर्वह्न करने पर प्रशंसा जतायी। उन्होंने पंक्तियों के माध्यम से कहा- पत्रकार है जगत में जन जन की आवाज़। जो जग के हालात को देता है अल्फाज़।। संगठन के प्रदेश सचिव सचिन भारद्वाज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि वे अपने-अपने दायित्व को एक पूजा समझकर जनहित व देशहित में कार्य करने का भरसक प्रयास करें। इन्होने भी किया सम्बोधित इनके अलावा डा. रामबहादुर व्यथित, वरिष्ठ पत्रकार सुशील धींगड़ा, वरिष्ठ पत्रकार आशु बंसल, पूर्व पत्रकार मुन्ना बाबू शर्मा पूर्व , एम0एल0सी0 भारत सिंह यादव, कवि व समीक्षक महेश मित्र, वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश शर्मा, रजनी मिश्रा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में संगठन के जिलाध्यक्ष विवेक खुराना ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रवेन्द्र मोहन सक्सेना ने किया। इन पत्रकारों को किया गया सम्मानित राहुल सक्सेना, राजकमल गुप्ता, अमित अग्रवाल, विशाल साहू, अंकुर चतुर्वेदी, विजय श्रीवस्ताब, ओमवीर , सोनू यादव, रिंकू भारद्वाज , अनूप चौहान, सुरेंद्र गौड़ , सज्जाद अली खान, सतीश सक्सेना , नेत्रपाल सैलानी, विकास कश्यप, शमसुद्दीन शम्स, संदीप कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, इमरान खान, मोहम्मद जैनुल आबेदीन, मनोज कुमार अंशु गुप्ता, सोहेल खान, संजय सिंह गौर, भारत शर्मा, वारिस पठान ,मोहित यादव, विनय कुमार पवन कश्यप राजकुमार धनवीर सिंह , विकास भारद्वाज, मोहित कुमार सिंह, अंकित चंद्र, अभिषेक वर्मा , जयपाल शौर्य , विशाल शर्मा, रविंद्र सिंह आदि! ये रहे उपस्थित कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यापारी नेतागण अवधेश लड्डा, राजेश गुप्ता, नवनीत शोंटू , डीपीएस के डायरेक्ट संदीप भारती, बी के चड्डा, सुषमा कथुरिया, प्रधुमन मिश्रा, मनीष जैन, शिवोम गुप्ता, शरीफ समाजसेवी आदि













































































