बदायूं। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को शांतिपूर्वक एवं निर्भीक से सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक धर्मेंद्र सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन, मुख्य अधिकारी कार्मिक निशा अनंत की मौजूदगी में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आरो एवं एआरों को चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया है कि किस प्रकार मतपत्रों के बंडल का मिलान करना है। किस प्रकार ड्यूटी टेबल लगेगी और बस्ते वितरण के लिए टेबल लगाई जाएगी। सामग्री का ठीक प्रकार से मिलान कर ले और पोलिंग पार्टियों को समय से रवाना कराएं जिससे वह समय से अपने गंतव्य तक पहुंच सके। मतदेय स्थल पर समय से पहुंचकर स्थिति का जायजा ले लें। प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि आयोग की मंशा के अनुसार चुनाव संपन्न कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। —-