केंद्रीय मंत्री ने विकास कार्यों के शिलान्यास की लगाई झड़ी, लोगों ने किया जोरदार स्वागत
उझानी। केन्द्रीय मंत्री ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में सांसद निधि से होने वाले विकास कार्यो के शिलान्यास की झड़ी लगा दी। शिलान्यास के दौरान लोगों ने केंद्रीय मंत्री को फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। रविवार को दोपहर से लेकर देर रात तक केन्द्रीय मंत्री बी०एल वर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ उझानी, कछला, पारवारा समेत गांव ज्योरा में एक करोड़ 65 लाख रुपया की लागात से होने वाले विकास कार्यो के निर्माण का शिलान्यास किया।

केंद्रीय मंत्री बी०एल वर्मा ने कस्बा उझानी में महात्मा गाँधी पालिका इंटर कालेज के खेल मैदान को 30 लाख रुपया की लागात से बनने वाले दर्शक दीर्धा और कमरों का शिलान्यास पूजन के बाद किया। खेल मैदान में केंद्रीय मंत्री बी०एल वर्मा ने कहा कि यहां मैच देखने आने वाले दर्शकों को तो परेशानी होती ही थी लेकिन हमारे यहां बच्चियां खेलने आती हैं उनके लिए कोई चेंज रूम नहीं था अब वह परेशानी दूर हो जाएगी । इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने भगवानदास पैलेस बसोमा रोड पर 16 लाख रुपया से होने वाली इंटरलाकिंग कार्य का शिलन्यास पूजा अर्चन के साथ किया। केन्द्रीय मंत्री ने सहसवान चौराहा स्थित अम्बेडकर पार्क में 10 लाख रुपया की लागता से बनने वाले रैन बसेरा का शिलन्यास किया। वहीं नगर के मौहल्ला गद्दी टोला में स्थित कब्रिस्तान की 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली चार दीवारी के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी। कब्रिस्तान की चार दीवारी का शिलान्यास करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास का कार्य करती है। कब्रिस्तान की चारदीवारी का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री बी०एल वर्मा को लोगों ने चाँदी का मुकुट व फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इसके साथ ही माँ भागीरथी कछला कछला गंगा घाट पर आरती स्थल पर 14 लाख रुपया की लागात से होने वाली इंटरलाकिंग का शिलन्यास किया। केंद्रीय मंत्री ने गांव पारवारा गांव में 25 लाख रुपया की लागात से बनने वाले आधुनिक बारातघर व गांव ज्योरा में साढ़े 14 लाख रुपया से बनने वाले बारातघर का शिलन्यास पूजा अर्चना के बाद किया। केन्द्रीय मंत्री वर्मा ने कछला में नगर पंचायत द्वारा बनने वाली कान्हा गौशाला का भी शिलन्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल शाक्य, कछला चेयरमैन जगदीश सिंह लोनिया चौहान, पूर्वमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, राजन मेंदीरत्ता, किशनचंद्र शर्मा, अखिल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल उर्फ बंटी, डॉ० हबीब अहमद, डॉ० शफात उल्लाह, राजीव गोयल, पवन वाष्णेय, अजय तोमर, विवेक राष्ट्रवादी, गिरीश पाल सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।




















































































