बदायूं। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा विकास खण्ड जगत, सलारपुर, उझानी, वजीरगंज व म्याऊ के पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की गई व तैयारियों को संतोषजनक पाया गया। निर्वाचन सम्बन्धी समस्त आरओ व एआरओ, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिसबल आदि के साथ बैठक व समीक्षा की गई। बैठक के दौरान निर्वाचन में कार्यरत समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप अपने उत्तरदायित्वों का निष्पक्ष होकर संवैधानिक तरीके से निर्वहन करें। साथ ही 11 अतिसंवेदनशील प्लस बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं उपजिलाधिकारी बिसौली को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्रों के 200 मी० तक कोई भी प्रत्याशी के प्रचार व पोस्टर आदि न लगें यदि लगें हो तो तत्काल हटवा दिया जाए व बूथों पर मतदाताओं हेतु छाया तथा पीने के पानी की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाए।