बदायूँ।।आज प्रातः 8:45 पर महर्षि विद्या मंदिर के प्रवक्ता रवींद्र सिंह की पत्नी शारदा सिंह गौरीशंकर मंदिर में शिवरात्रि पर जल अभिषेक करने गई थी। तभी तीन अज्ञात महिलाओं द्वारा उनके गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली। जब वह शिवलिंग पर जल अभिषेक कर रही थी काट ली ।इसी बीच मंदिर के सफाई कर्मचारी भी आ गए और कहने लगे हटो हटो जल्दी से सफाई करनी है और वह वहां पड़े बेल पत्रों को ले गए । उनकी पत्नी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी तुरंत अपने पति को मोबाइल फोन से दी ।उन्होंने भी मंदिर प्रबंधक से बात कर प्रातः 8:52 से 8:57 बजे फुटेज सीसी कैमरे में देखे। तीन महिलाएं मंदिर गेट पर खड़ी है जब उनकी पत्नी मंदिर के अंदर जाने लगी तो वह भी पीछे-पीछे उनके आने लगी। संबंधित घटना की सूचना गौरीशंकर मंदिर स्थित पुलिस चौकी को दे दी गई ।वहां के इंचार्ज ने भी वहां जाकर छानबीन की लेकिन इस बीच में महिलाएं वहां से गायब हो गई।।महिला श्रद्धालु की सोने की चेन अभी तक नही मिली है।