उनौला में धूमधाम के साथ मनाया वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह
बदायूॅ। विकास क्षेत्र जगत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उनौला में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप-शाखा प्रबंधक पी0एन0बी0 आर0पी0 सिंह एवं ग्राम प्रधान भगवान दास, वासुदेव, एस0एम0सी0 अध्यक्ष किशनपाल एवं समाजसेवी निर्भान सिंह यादव द्वारा मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के जिला प्रवक्ता एवं विज्ञान शिक्षक आयुष भारद्वाज द्वारा वर्ष भर में छात्र एवं विद्यालय हित में किए गए कार्य को एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में किए गए सराहनीय प्रदर्शन से सभी को अवगत कराया गया।

आरपी सिंह ने विद्यालय के शैक्षिक एवं भौतिक परिवेश की सराहना की एवं छात्रों से मन लगाकर पढ़ने के लिए अपील की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वासुदेव ने सिविल सेवाओं में जाने हेतु कठिन परिश्रम करने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान शैक्षिक सत्र 2023 -24 में कुल 6 वर्गों- शिक्षा, खेल, अनुशासन, रचनात्मक गतिविधियां, उपस्थिति एवं लेखन मैं शानदार प्रदर्शन करने वाले कुल 31 छात्र- छात्राओं एवं गत स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नृत्य, नाटक, भाषण, योगा, सूर्य नमस्कार आदि में शानदार प्रस्तुति देने वाले 30 छात्र-छात्राओं को लंच बॉक्स, वॉटर बोतल, प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया।

शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 8 की छात्रा सुषमा को हेड गर्ल एवं कक्षा 7 के छात्र लकी को हैड बॉय का पटका एवं प्रतीक चिन्ह देकर निरंतर अनुशासन के साथ शैक्षिक उपलब्धियां अर्जित करने हेतु प्रेरित किया गया।कक्षा 6 में 7 के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने वरिष्ठ कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए विदाई शायरी एवं विदाई गीत प्रस्तुत कर नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान मुख्य अतिथि आरपी सिंह द्वारा विद्यालय की सुविधाओं एवं छात्रों की शैक्षिक उपलब्धि से प्रभावित होकर विद्यालय के लिए एक कूलर देने की घोषणा की वही पूर्व ग्राम प्रधान रमेश चंद साहू के द्वारा एक पंखा वेट करने की घोषणा की गई।समस्त अतिथियों समेत आयुष भारद्वाज को सफल संचालन के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम का समापन इं0प्र0अ0 एवं पूर्व एबीआरसी सुभाष चंद्र ने समस्त छात्रों से मन लगाकर पढ़ने की अपील करते हुए ग्राम प्रधान एवं एसएमसी सदस्य से विद्यालय में छात्रों को नियमित रूप से भेजने की अपील करते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त कर किया गया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ, भोजन माताएं, एसएमसी सदस्य, अभिभावक गण एवं ग्रामवासी मौजूद रहें। इन छात्रों का हुआ समान- शैक्षिक सत्र 2023-24 में शैक्षिक उपलब्धियां हेतु सुषमा, कामिनी, तनिष्क, अक्षरा, नैंसी, खुशबू, ममता, लकी, प्रियांशु अनुशासन हेतु कोमल, सोनम, उदित माधव, दक्ष, निर्मला। सुंदर लेखन हेतु प्रियंका ,आयुष, दीक्षा। रचनात्मक गतिविधियों हेतु वंशिका, राधा, रोहित, करिश्मा। खेल के क्षेत्र में शिवांगी, शिवम, राजाबाबू, लव कुमार वीना, क्रांति। शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु सुरभि, रुचि, सूची आदि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया।




















































































