बदायूं में कोरोना ने मचाया कोहराम, आज नये 120 कोरोना पाजीटिव केस और मिले

बदायूं। बदायूं में कोरोना ने मचाया कोहराम, आज नये 120 कोरोना पाजीटिव केस और मिले
जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस हुए 573
499 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को घरों में किया गया क्वारंटीन
एल-2 अस्पताल में मात्र 13 रोगी भर्ती, आज 20 रोगी डिस्चार्ज किए गए
बदायूं में कोरोना बेकाबू होने के बावजूद एल-1 अस्पताल अभी तक नहीं खुला
बदायूं में अब तक कुल 4869 कोरोना पाजीटिव केस मिल चुके हैं
इसमें अन्य जनपदों के 16 रोगी हैं, शेष सभी संक्रमित इसी जिले के हैं
जिला कारागार के हालात भी ठीक नहीं, 45 कोरोना संक्रमित हैं वहां
जिले में आज 2206 लोगों की कोरोना जांच कर सैंपल भेजे गए
आरटीपीसीआर से 997 लोगों के सैंपल गए
एंटीजन से 1209 लोगों की कोरोना जांच की गई,
आइये आपको अब विस्तार से बताते हैं कि कहां कितने कोरोना पाजीटिव केस मिले हैं। आप तुरंत लापरवाही छोड़ कर सावधान हो जाइए, बगैर मास्क के घर से बाहर नहीं निकले, दो गज की दूरी बनाए रखें और हाथों को बार-बार धोते रहे, आज शहर में 71 कोरोना पाजीटिव केस मिले हैं, यहां संख्या पिछले सप्ताह से लगातार बढ़ रही है।
आइये आपको विस्तार से बताते हैं कि शहर में 71 कोरोना केस किस इलाके में कितने हैं। शहर के विवेक विहार कालोनी, आदर्श नगर, डीएम रोड, गांधी नगर, चौधरी सराय, जज कालोनी, जालंघरी सराय. कृष्णापुरी, मीरा सराय, पटेल नगर, पटियाली सराय, प्रभात नगर में दो-दो पाजीटिव केस मिले हैं, अंबिकापुरी में एक, आवास विकास में चार, ढाक वाली ज्यारत में एक, ब्राहमपुर में एक, सीएमओ कैंपस में एक, गांधी ग्राउंड के समीप दो, सिविल लाइन में तीन, इंदिरा चौक पर एक, जवाहरपुरी में चार, जोगीपुरा में एक, लोची नगला में एक, मधुवन कालोनी में सात, मालगोदाम रोड पर एक,सुभाष चौक पर एक, मीराजी चौकी में तीन, मढ़ई चौक में एक, नगला शर्की में एक, न्यू आदर्श नगर कालोनी में एक, पनवाड़ी में एक, प्रगति विहार में एक, प्रोफेसर कालोनी, रजी चौक में एक-एक कोरोना संक्रमित केस मिले हैं।
आइये आपको अब उप नगर और ग्रामीण अंचल में कितने केस कहां मिले विस्तार से बताते हैं। जगत ब्लाक क्षेत्र में दस केस मिले हैं, जिसमें से लखनपुर में एक, खेड़ा बुजुर्ग में एक, नगली शर्की में आठ केस मिले हैं, बिसौली में आठ केस मिले हैं, जिसमें से अंगथरा में एक, बिसौली नगर में चार, गुलड़िया में एक, खैरुआ में एक, पीपरी में एक केस मिला है, सलारपुर ब्लाक क्षेत्र में तीन केस, जिसमें से बिनावर में एक, सिलहरी में दो केस मिले हैं, म्याउं में पांच केस मिले हैं, करीमपुर में एक, अलापुर में एक, म्याउं कस्बे में दो, फरीदपुर ककराला में एक केस मिला है। उझानी ब्लाक क्षेत्र में तीन केस मिले हैं, जिसमें से मेडिकल कालेज में एक, कूढ़ानरसिंह पुर में एक और रायपुर में एक केस मिला है, अंब्यिापुर ब्लाक क्षेत्र में दो केस मिले हैं, जिसमें से बरनी ढकपुरा में एक, बिल्सी में एक केस मिला है, दातागंज में दो केस, जिसमें से धरेली में एक, पापड हमजापुर में एक केस मिला है, दहगवां के बाजपुर में दो केस मिले हैं, समरेर ब्लाक क्षेत्र के गांव सिमरिया में एक केस मिला है, आसफपुर में एक, कादरचौक के गांव कट्टिना बरचउ में एक केस, सहसवान के खितौरा में एक केस, इस्लानगर में एक केस मिला है।
बदायूं में अन्य जनपदों के चार केस मिले हैं, जिसमें से तीन बरेली के और एक शहाजहापुर का व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। जिले में आज 90845 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।