मनोरंजन। फरहान अख्तर ने एक- एक कर अपनी फिल्म डॉन 3 के पत्ते खोलना शुरू कर दिया है। लीड एक्टर रणवीर सिंह के चेहरे से पर्दा उठाने के बाद उन्होंने हाल ही में फिल्म की हीरोइन का भी खुलासा कर दिया। डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ फीमेल लीड में कियारा आडवाणी नजर आएंगी। कियारा आडवाणी बॉलीवुड की ए लिस्टर एक्ट्रेस हैं। नए दौर की अभिनेत्रियों में उनका नाम टॉप पर आता है। ऐसे में डॉन 3 में उनकी एंट्री फिल्म को जरूर फायदा दिलाएगी। हालांकि, फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने मोटी फीस भी वसूल की है। डॉन 3 एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। ऐसे में मेकर्स भी फिल्म को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि, फिल्म में शाह रुख खान को रिप्लेस कर रणवीर सिंह को लेने की बात कई फैंस को पसंद नहीं आई थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने डॉन 3 के लिए दो एक्ट्रेस का नाम फाइनल किया था, लेकिन रणवीर सिंह ने कियारा आडवाणी को लेने की सलाह दी। रणवीर सिंह का मानना था कि फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री अच्छी नजर आएगी, क्योंकि ऑफ स्क्रीन भी दोनों की बॉन्डिंग शानदार है। रिपोर्ट की मानें, तो कियारा आडवाणी ने डॉन 3 के लिए लगभग 13 करोड़ रुपये चार्ज किए है, जो वॉर 2 और जूनियर एनटीआर के साथ वाली उनकी फिल्म की फीस से 50 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, इस रिपोर्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। डॉन 3 को लेकर ये भी खबर सामने आई है कि फिल्म में कियारा आडवाणी जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज की बात करें, तो ये साल 2025 में थिएटर्स में दस्तक दे सकती है। डॉन 3 का डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं। वहीं, उनके प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है।