सहसवान । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इस महामारी पर अंकुश लगाने हेतू प्रदेश सरकार द्वारा रात्रिकालीन कर्फ़्यू की घोषणा की गई है बीती रात इसकी सूचना जैसे ही गुटका माफियाओं को मिली रात मे ही सभी ने पान गुटखा तंबाकू उत्पादनों पर ब्लेक करना चालू कर दिया सुबह होते होते तंबाकू उत्पादनों की कीमते आसमान छूने लगी । बीते वर्ष जब पूरे देश मे संपूर्ण लॉक डाउन लगा हुआ था । जब सभी लोग अपने-अपने घरों में लॉक थे । उस दौरान ही सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर पान, गुटखा, तंबाकू आदि का सेवन कर जहां-तहां थूकने वालें लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी जारी किए थे । सरकार का मानना है कि सार्वजनिक जगहों पर पान गुटखा या तंबाकू खाकर थूकने से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है। उस दोरान कई गुटखा माफियाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लाखों रुपए के गुटखे जब्त कर मुकदमा दर्ज किया था और दर्जनो संभावित गोदामो पर छापेमारी की थी ।पठान टोला नवादा बजरिया मे स्थित किराना दुकानदारो के द्वारा रात्रि कालीन कर्फ़्यू आड़ में गुटका धड़ल्ले से भारी दामो मे ब्लेक किया जा रहा है। पान मसाला बेचने वाले दुकानदार इन दिनों दुकानों के बजाए अपने गोदामो और घरों से ही गुटखा ब्लेक कर रहे जिसके चलते दुकान पर छापेमारी के चलते किसी भी कार्यवाही से बचा जा सके । गुटखा माफियाओं द्वारा बीते वर्ष लाकडाउन मे पाँच रुपए मे बिकने वाला गुटखा पंद्रह रुपए से पच्चीस रुपए बेचा गया था । जबकि पच्चीस रुपए में बिकने वाला गुटखा का छोटा पाउच चालीस रुपए से पचास रुपए में बिका था । इसी तरह दस रुपए में बिकने वाली सिगरेट पन्द्रह से बीस रुपए में बिकने बेची गई थी मालूम हो कि लाकड़ाउन की आशंका के चलते पान मसाला गुटखा,सिगरेट आदि के थोक कारोबारियों ने सीधे कई गुना दाम बढ़ा दिए है। जिसे देखते हुए खुदरा विक्रेता भी महंगे दामो मे बेचने को मजबूर है ।