सोनभद्र। शासन ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए नए कनेक्शन लेने के लिए नियम सरल बनाए हैं। नए नियमों के तहत महानगरीय क्षेत्रों में तीन दिन में, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में सात दिन और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिन में बिजली कनेक्शन दिया जाना है। मगर सोनांचल के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन समय से नहीं मिल रहा है। हाल के दिनों में कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को 20 दिन से लेकर एक माह बाद कनेक्शन जारी किए गए हैं। समय से बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, अभी भी विभागीय अधिकारी एक सप्ताह में कनेक्शन दिए जाने की बात कह रहे हैं। नगर के विस्तारित क्षेत्र सजौर/ मझिगांव के रहने वाले बिजली उपभोक्ता हरिओम मिश्र के मुताबिक उन्होने नए बिजली कनेक्शन के लिए दो फरवरी को ऑनलाइन आवेदन किया था। 24 फरवरी को उनके यहां बिजली मीटर लगाते हुए रसीद दिया गया और बिजली कनेक्शन खींचा गया। वहीं बगल के मुकेश मिश्रा के यहां 15 दिन बाद बिजली कनेक्शन मिला। राबर्ट्सगंज के अंबेडकरनगर के रहने वाले सुरेश ने बीते दिसंबर माह में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किए थे। बॉस बल्ली के सहारे बिजली तार खींचा जाना था। 40 मीटर के अंदर दूरी होने के बाद भी कनेक्शन मिलने में एक माह से अधिक समय लग गया। सुरेश के मुताबिक जनवरी माह में उनके घर बिजली कनेक्शन हुआ। बिजली कनेक्शन के लिए दो माह पूर्व राबर्ट्सगंज के पूरब मोहाल निवासी संजय ने आवेदन किया था। अब जाकर उनके घर बिजली कनेक्शन हुआ है। उन्होंने बताया कि सारा कागजात सही होने के बाद भी जेई ने दो बार ऑनलाइन किए आवेदन को निरस्त कर दिया। इससे कनेक्शन मिलने में देरी हुई। एक्सईएन-राबर्ट्सगंज इं. एके चौधरी ने कहा कि बिजली कनेक्शन के लिए झटपट पोर्टल पर संबंधित उपभोक्ता को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। कनेक्शन के लिए एक सप्ताह का टाइम लाइन निर्धारित है। सारी औपचारिताएं पूरी करते हुए तय समय में बिजली कनेक्शन जारी किया जाता है।