कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के माँ भागीरथी कछला गंगा घाट पर हवन कराने जा रहे बाइक सवारों को बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस ने तीनों घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। शनिवार की दोपहर थाना कुंवरगांव क्षेत्र के नंदगांव के रहने वाले मोतीराम (50) पुत्र सेवाराम व इसी गांव के रहने वाले भोला राम (55) पुत्र मोहनलाल व थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव कोठा का रहने वाला आनंदपाल (25) पुत्र हंसराज बाइक पर सवार होकर भागीरथी कछला गंगा घाट पर हवन कराने जा रहे थे। वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर बुटला बोर्ड के समीप पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार मोतीराम, भोलेराम व आनंद पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को सड़क पर लहूलुहान पड़े देख राहगीरों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 पुलिस व एम्बुलेंस ने तीनों घायलो को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ रैफर कर दिया । हादसे के बाद पिकअप चालक मय पिकअप के भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया । पिकअप चालक ने अपना नाम रक्षपाल निवासी कलियानपुर धन थाना बरखेडा जिला पीलीभीत बताया है। पुलिस ने पिकअप व चालक को कब्जे में ले लिया है।