वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में शुक्रवार को तब हो-हल्ला की स्थिति बन गई जब नमाज पढ़ने आए लोग लोहे की रैक लेकर अंदर जाने लगे। इस पर प्रशासन ने उन्हें रोक दिया और परमिशन मांगने लगे। इसको लेकर मुस्लिम पक्ष और पुलिस के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई। मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी भी रैक अंदर ले जाने की बात पर अड़े रहे।बता दें, कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी के तलगृह में पूजन जब से शुरु हुआ है, तब से यहां मस्जिद में नमाजियों की संख्या हर शुक्रवार को बढ़ती जा रही है। आज भी लगभग एक हजार की संख्या में नमाजी पहुंचे थे। दूसरी तरफ, प्रशासन भी मौके पर मुस्तैद था। इस दौरान नमाजी लोहे की कई आलमारी (जूता स्टैंड) लेकर पहुंच गए। पुलिस ने जूता स्टैंड को अंदर ले जाने से मना कर दिया। मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी से बातचीत की गई तो उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जताई। मामला आला अधिकारियों के पास पहुंचा तो एसीपी की अनुमति पर छह रैक को नमाजी अंदर ले गए। अन्य रैक को फिलहाल ज्ञानवापी परिसर के नीचे रखवा दिया गया है।