एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल मेंएस्सेल उत्सव” रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ धूमधाम से मनाया

उझानी। नगर के एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल के नए भवन में एस्सेल उत्सव” रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने धूम मचा दी। 24 वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान होने पर उझानी बिल्सी रोड संजरपुर स्थित स्कूल की नई बिल्डिंग में एस्सल उत्सव हर्सोल्लास पूर्वक मनाया गया।

इस एसेल उत्सव के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि जिले के प्रख्यात सर्जन संजीव गुप्ता एवं ब्रज प्रांत के अधिवक्ता परिषद के महासचिव विवेक रेंडर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश के समक्ष मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने तमन्ना यादव, अनुष्का, अंशिका, आलिया, आराध्या, तमन्ना गौतम, ताबिश, सौम्या मित्तल, दीक्षा इनाया और प्रियांशी ने गणेश वंदना कर मनमोहन शुरुआत की। अजीज ना फरात ने रंगीलो मारो ढोलना लोकगीत पर मटकी पर खड़े होकर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । आज है संडे शीर्षक पर प्लेग्रुप कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी।

कक्षा 2 के रिदम अग्रवाल, आराध्या सिंह, अवनी कश्यप, अक्षिता गुप्ता, श्रेया सक्सेना, तनिष्क, प्रिंस यादव, आएं शर्मा की राम सिया राम की प्रस्तुति ने सभी उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। श्री गणेशा देवा पर मराठी तर्ज पर भूमिका अग्रवाल, अतुलित वर्मा, फातिहा, विश्रांति और अक्स जाहिद ने माहौल को और मनोरंजन और रोमांचित बना दिया। कक्षा 8 के विद्यार्थियों रिया वैष्णवी, सुरभि, सारिका, नंदिनी ,मुफसा, सिया, मदीहा , अक्स ने बच्चों के मन की बात अभिभावकों के सामने एक नृत्य नाटिका के माध्यम से रखी । जिससे माहौल थोड़ा इमोशनल हो गया।

लेकिन वही एलजी की छात्राओं ने भूमरो भूमरो गाने पर पुनः दर्शकों के ऊपर अनोखी छटा बिखेर दी। मराठी लोक नृत्य को यशी कश्यप, नित्य गुनगुन, पलक, दृष्टि, रंजन, कनिष्का, सौम्या और निधि की थीम ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी दर्शकों ने जोरदार तालियो से सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया । तत्पश्चात एक मैशअप नृत्य यूकेजी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया जो राजस्थानी तर्ज पर आधारित था।

इसी दौरान विद्यार्थियों के लकी ड्रा भी निकाले गए जिसमें पहले लकी रऑन, कन्हैया वासने रहे। बीच-बीच में माता-पिता व दर्शकों के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें अभिभावकों को पुरस्कार प्राप्त हुए। विद्यालय के प्रबंधक सुधांशु गुप्ता द्वारा वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। उन्होंने आने वाले सत्र से नए विद्यालय में इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करने के साथ गुणात्मक एवं प्रगतिशील शिक्षा पद्धति पर आधारित शैक्षिक व्यवस्था के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता द्वारा समस्त विद्यार्थियों के स्टेज पर प्रस्तुतीकरण की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कहा कि सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुति आत्मविश्वास से लवरेज थी और समय-समय पर होने वाले इन कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है।

बेटियां देश का मांन है और कार्यक्रम में बेटियों की अधिक प्रस्तुतियों के लिए मुख्य अतिथि द्वारा बेटियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और अदीना के एकल मटकी डांस की शानदार प्रस्तुति के लिए उसको शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रख्यात सर्जन डॉक्टर संजय गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और उनके सुंदर प्रस्तुतीकरण के लिए समस्त शिक्षिकाओं का मनोबल बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता विवेक रेंडर द्वारा स्कूल की शिक्षा पद्धति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। जिले का एकमात्र विद्यालय जहां पर विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए प्ले ग्रुप से ही तैयार किया जाता है। विवेक रेंडर कई वर्षों से विद्यालय से जुड़े हुए हैं और उन्होंने इस बात को बल देकर कहा कि विद्यार्थियों की शख्सियत को तरास कर उनको आगे बढ़ाना इस विद्यालय की विशेषता है।

मंच का संचालन कीर्ति शर्मा और प्रतिज्ञा ने किया। इस अवसर पर समन्वयक शिवानी शर्मा, सुमन रानी, अक्षय सक्सेना, पूजा यादव, स्नेहा वर्मा,नौशीन, प्रियंका, ललित, योगेश का विशेष सहयोग रहा ।सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य ने माल्यार्पण कर किया और प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि को मुकुट पहनकर एवं अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया।