एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल में एस्सेल कारनामा विज्ञान प्रदर्शनी लगी, 112 विद्यार्थियों ने मॉडल बनाये
उझानी।एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल में एस्सेल कारनामा, नाम से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया I जिसमें 112 प्रतियोगियों ने मॉडल बनाए I विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप मिश्रा महासचिव जिला बार एसोसिएशन और विशिष्ट अतिथि बीजेपी के नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल, पूर्व महासचिव विवेक शर्मा, रोटरी के पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं रोटरी के पूर्व अध्यक्ष विवेक वार्ष्णेय रहे।
एस्सेल कारनामा विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 7 की छात्रा ने प्रथम बंपर लकी ड्रॉ प्राइज जीता , बंपर लकी ड्रॉ प्राइज में रंजना यादव को साइकिल प्राप्त हुई I द्वितीय पुरस्कार मानवी श्रीवास्तव को, तृतीय पुरस्कार सारिका यादव को प्राप्त हुआ I लकी ड्रॉ प्राइज क्रमशः शिवन्या पाल , पारस कुमार, हुनेन राजा, दृष्टि तोमर, स्नेहा वर्मा को प्राप्त हुआ I कार्यक्रम का संचालन कीर्ति शर्मा और प्रतिज्ञा ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी एसेल कारनामा में विशिष्ट अतिथि अमित अग्रवाल, विवेक वार्ष्णेय एवं मुख्य अतिथि संदीप मिश्रा व विवेक शर्मा ने निर्णायक की भूमिका का मूल्यांकन किया I इस अवसर पर विद्यार्थियों में अंशिका राठौर, आलिया अंसारी, आराध्या गुप्ता, दृष्टि तोमर, पलक शर्मा, रंजना यादव, राधिका वार्ष्णेय, गुनगुन, शताक्षी, कनिष्का सिंह, नित्या सिसोदिया, सत्यम सिसोदिया, भूमिका अग्रवाल, काव्या साहू, निशांत शाक्य, लक्ष्य सपरा, देवांश वार्ष्णेय, तविष राजपूत, तमन्ना, खदीजा, रिया मिश्रा, स्वीटी श्रीवास्तव, वैष्णवी शाक्य, प्रतिज्ञा शर्मा, कीर्ति शर्मा, मफाजा, प्रशांत शर्मा, सहित 112 पार्टिसिपेंट्स ने सहभागिता दर्ज की I
मुख्य अतिथि द्वारा विशेष रूप से प्रतिज्ञा शर्मा, वैष्णवी शाक्य, शौर्य वार्ष्णेय ,इनाया परवेज, सत्यम सिसोदिया, तेजेंद्र सिंह, लक्ष्य सपरा, निशांत शाक्य, खदीजा अंसारी आदि के मॉडल की विशेष सराहना की I विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक आर ह्यूमन हार्ट, एटम, चंद्रयान, किडनी फिल्ट्रेशन मॉडल, कॉइन बॉक्स, वोल्कानो ब्रेकिंग, सिस्टम सैटलाइट कम्युनिकेशन, रेस्पिरेटरी सिस्टम, विंडमिल, ह्यूमन लंग्स, डाइजेस्टिव सिस्टम, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, अर्थक्वेक अलार्म, सोलर एक्लिप्स, सहित अन्य मॉडल का एस्सेल कारनामा साइंस एग्जीबिशन में प्रदर्शन किया I इस अवसर पर कार्यक्रम की समन्वयक सुमन रानी एवं शिवानी शर्मा रहे I प्रधानाचार्य विमल सिंह ने सभी अभिभावकों एवं टीचर्स का आभार व्यक्त किया I इस अवसर पर आराधना वर्मा, स्नेहा वर्मा, सवा, पूजा यादव, ललित,अक्षय, नवीन, आयाक्ष, सचिन आदि का विशेष सहयोग रहा I