बदायूँ। नगर पालिका की चेयरमैन फात्मा रजा ने 29 फरवरी को बदायूं क्लब में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक कार्यक्रम में नगर पालिका के 11 लाभार्थी चयनित हुए। जिसमें मोहल्ला कबूलपुरा से नीतू पुत्री छोटे लाल, कामनी पुत्री करन पाल, मोहल्ला सैय्यद गंज से रजनी पुत्री नन्हे लाल, शिवानी सागर पुत्री ओमकार सागर, मोहल्ला उपरपारा से राखी पुत्री सुरेश, मोहल्ला नेकपुर से शिल्पी पुत्री महेंद्र सिंह, रोशनी पुत्री कल्लू सिंह, मोहल्ला लोची नगला से काजल पुत्री अशोक, मोहल्ला आदर्श नगर छवि पुत्री वीर सिंह और मोहल्ला सम्राट अशोक नगर से योगिता कुमारी पुत्री सुशील कुमार को चेयरमैन फात्मा रजा ने विवाह सामग्री भेंट करते हुए, सभी को आशीर्वाद दिया कि उनका वैवाहिक जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे। सभी लाभार्थी और उनके परिवार वाले विवाह सामग्री प्राप्त कर बहुत ही खुश थे और उन सभी लोगों ने चेयरमैन फात्मा रजा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सभासद मुकेश साहू, मोहित सक्सेना, कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा, मनोज सक्सेना डूडा लिपिक, अफसर हुसैन डूडा लिपिक सहायक आदि लोग मौजूद रहें।