बदायूँ। आज उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनी महेरा में आयोजित दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 6 में सूरज, कक्षा 7 में कौशल, तथा कक्षा 8 में राजकुमार ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी बच्चें आगामी ब्लॉक स्तरीय दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। बच्चों को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण द्वारा प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने इंचार्ज प्रधानाध्यापक कंचन सक्सेना को ब्लॉक दातागंज में आने की बधाई तथा शुभकामनाएं दी। पूर्व में कंचन सक्सेना ब्लॉक समरेर में कार्यरत थी। उन्होंने कहा कि वह बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव ही संकल्पित है और शिक्षा तथा खेलों दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगी। आपका स्वयं भी शिक्षा तथा खेल जगत दोनों में ही विशेष योगदान दिया है। आपने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पावरलिफ्टिंग में गोल्ड में जीतकर भारत का नाम रोशन किया हैं। वर्तमान में सचिव जिला योग एसोसिएशन तथा ब्लॉक अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ दातागंज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रही हैं।