एस्सेल कल्चरल एंड स्पोर्ट्स वीक 2024 में तृतीय दिन एथलेटिक्स ( 50मी, 100मी, 200मी रेस) प्रतियोगिता हुई

उझानी। एस्सेल कल्चरल एंड स्पोर्ट्स वीक 2024 के तहत आज तीसरे दिन स्कूल परिसर में आयोजित 50मी, 100मी, 200मी रेस प्रतियोगिता में 122 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया I कार्यक्रम का शुभारंभ आज के विशिष्ट अतिथि डॉ बिजेंद्र वार्ष्णेय एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष कमलेश वार्ष्णेय के द्वारा भगवान गणपति के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया| इन प्रतियोगिताओ का उददेश्य विद्यार्थियों के शारीरिक विकास तथा प्रतिस्पर्धा को बढावा देना और जागरूक करना है| इस प्रतियोगिता में प्राइमरी से जूनियर वर्ग तक के छात्र/छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया| 50मीटर रेस में विजेता- (बालिका वर्ग) प्रथम- अरीबा मुबारक, अक्शा | द्वितीय- गरिमा मुबारक, गार्गी |तृतीय- माहिरा, इसभा | बालक वर्ग) प्रथम- कृष्णा शर्मा, सक्षम यादव | द्वितीय- यदुनेश यादव, त्रिजल | तृतीय- गौतम शाक्य, अजहान | 100मीटर रेस में विजेता- (बालिका वर्ग) प्रथम- शिवान्या, सारिका| द्वितीय- कशिश, रंजना| तृतीय- खदीजा, मदीहा| (बालक वर्ग) प्रथम- अनिल, केशव|

द्वितीय- माधव, अभिषेक| तृतीय- शोर्य, हिमेश| 200मीटर रेस में विजेता- (बालिका वर्ग)- प्रथम- प्रियांशी, मदीहा द्वितीय- अनन्या श्रीवास्तव, तमन्ना यादव तृतीय- सारिका, अनन्या यादव| बालक वर्ग)- प्रथम- परमजीत, निशांत द्वितीय- सुमित, मयंक तृतीय- आयुष, आदित्य राना| नीतिका, ज़रीन, तृषा, दीक्षा, प्रतीक्षा, दीक्षा, आदर्श, केशव गुप्ता अवि, रूद्र, पंकज, माधव आदि ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ बृजेंद्र वैष्णव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही है जो लड़ा नहीं। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री कमलेश वासना जी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को नियमित अभ्यास और सदैव आगे बढ़ने का लक्ष्य स्थापित करने को प्रेरित किया एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके विद्यार्थियों के मनोबल एवं उत्साह को बढ़ाने हेतु आशीर्वाद दिया विद्यालय प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त कर प्रतियोगियों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की | कार्यक्रम का संचलान कीर्ति शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विमल सिंह, प्रतियोगिताओं की संवंव्यक सुमन रानी तथा टीचर्स आराधना, नोशीन, रीता,सचिन आदि का सहयोग रहा ।