बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, व्यवस्थाएं रखें चाकचौबंद

बदायूँ। बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 यशपाल सिंह सहित अन्य चिकित्सकों के साथ कोविड-19 के लिए चिकित्सीय व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के सम्बंध में बुधवार को शिविर कार्यालय पर बैठक आयोजित की।
डीएम ने एआरएम रोडवेज को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चत किया जाए कि कोई भी यात्री बिना मास्क के बस में सफर न करने पाए, बाहर से आने वाले यात्रियों की शतप्रतिशत जांच की जाए। कोविड-19 की रिपोर्ट आने में देरी होने पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त की है। राजकीय मेडीकल काॅलेज के लाॅजिस्टिक मैनेजमेंट के इंचार्ज डाॅ0 एम हुसैन ने डीएम को अवगत कराया कि राजकीय मेडीकल काॅलेज के बीएसएल लैब में केवल एक ही आरटीपीसीआर मशीन है, जिसकी क्षमता 1500 टेस्ट प्रति दिन है। टेस्ट अधिक आने व मैनपाॅवर कम होने के कारण रिपोर्ट में देरी हो रही है। डीएम ने निर्देश दिए कि आरटीपीसीआर मशीन एवं आरएनए एक्सटेªक्टर मशीन की लिए डिमांड शासन को भेजी जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि कोरोना से सम्बंधित किसी भी जानकारी या सुझाव के लिए कोई भी व्यक्ति कोविड-19 कन्ट्रोल रूम के नम्बर 05832-266441 पर डायल कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। डीएम ने निर्देश दिए है कि साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से होता रहे। चिकित्सकीय सुविधाओं से लोगों की नियमित रूप से टेस्टिंग होती रहे। ऐसे संक्रमित व्यक्ति जिन्होंने स्वंय को आइसोलेट कर लिया है, उनसे फोन कर प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य व दवाओं के सम्बंध में वार्ता की जाए। कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टेस्टिंग बढ़ाई जाए। पिछले साल की तरह इस बार भी कोविड-19 से बचाव के लिए जो कार्य किए गए है, उनकी उसी आधार पर व्यवस्था और तैयारी जल्द से जल्द की जाए। यह संक्रमण पिछले साल से ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने निर्देश दिए कि त्यौहारों के इस मौसम में इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि कोरोना से सुरक्षा के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन कड़े तौर पर किया जा रहा है। सभी को मास्क का कड़ाई से पालन कराया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर कोरोना से बचाव की गाइडलाइन के नियमों के बारे में प्रचार प्रसार होता रहे।

उन्होंने सभी से अपील की है कि कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन अनिवार्यता से करें। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, हैण्डबाॅश का प्रयोग अवश्य करें। सभी दुकानदार मास्क लगाए रखें और दुकान में भी मास्क लगे ग्राहकों को ही प्रवेश दिया जाए। दुकानों के आस पास भीड़ इकट्ठा न होने दें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये कोविड-19 के दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। नियमांे का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर डाॅ0सी0पी0सिंह, डाॅ0 अनिल कुमार सहित, आसिफ हुसैन व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।