उझानी । नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले एक युवक ने अपने खाने के लिए नॉनवेज बनाया था वहीं पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने उसका नॉनवेज खा लिया । शिकायत करने पर पड़ोसी दोनों युवकों ने शिकायत करने वाले युवक को मारपीट कर घायल कर दिया । रविवार को कस्बा उझानी के मौहल्ला बहादुरगंज के रहने वाले जसवंत पुत्र रामप्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि शनिवार की रात उसने अपने लिए नॉनवेज बनाया था। तभी उसके पड़ोसी कुलदीप और विक्रम उसका नॉनवेज खा गए। जब उसने नॉनवेज खाने की दोनों लोगों से शिकायत की तो वह आग बबूला हो गए और फिर उसे लात-घूसों व लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले की जसवंत ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने घायल जसवंत का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।