उझानी।बुधवार को गर्मियों के शुरू होते ही बिजली ने आंख-मिचौली का खेल शुरू कर दिया है।बिजली जाने के बाद घरों में लोग गर्मी के चलते सो नहीं पा रहे वहीं नगर में मच्छरो का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता जा रहा जिसकी ओर नगर पालिका परिषद का ध्यान बिल्कुल भी नहीं है।नगर के हर वार्ड में मच्छरो का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिससे लोग दिन व दिन बीमारी की चपेट में आते जा रहे हैं।नगरवासियों का कहना है रात में तो मच्छर सोने देते ही नहीं और दिन में भी मच्छर घरों में सुकून से नहीं रहने देते जबकि नगर पालिका परिषद को हर वर्ष लाखों रूपये की कीटनाशक दवाएं आती हैं।नगर पालिका परिषद ने नगर में लगातार बढ़ते मच्छरो के प्रकोप के चलते न तो कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की जहमत की है न ही नगर में फागिंग कराने की जहमत उठाई है अगर इसी तरह से नगर में मच्छर लगातार बढ़ते रहे और नगर पालिका परिषद के जिम्मेवार अपनी आंखे मूंदे रहे तो गर्मियों में बीमारियां फैलने का अन्देशा है।अब देखना यह है कि मच्छरों से निजात दिलाने को नगर पालिका परिषद कब फागिंग व कीटनाशक दवाएं डलवायेगी।नगर पालिका परिषद में आने वाली कीटनाशक दवाओ का छिड़काव अगर नगर में नहीं हो रहा है तो वह कहां जा रही हैं।