बदायूं। स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर चल रहे बेसिक स्काउट मास्टर बेसिक गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर के छठवें दिन दीक्षा संस्कार हुआ। तंबू निर्माण का अभ्यास भी कराया गया। स्काउट संस्था के जिला अध्यक्ष एवं प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में श्रेष्ठ संस्कार भरकर उनको महान लक्ष्य तक पहुंचाती है। स्काउट संस्था के जिला सचिव आलोक कुमार पाठक ने दीक्षा प्राप्त करने वाले स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन के ऊपर पुष्प वर्षा की। सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नेहा कटियार, स्काउट विंग के एलओसी डा. राजीव वार्ष्णेय, गाइड विंग की एलओसी वंदना श्रीवास्तव, काउंसलर मोहित कुमार, लक्ष्मी सिंह ने स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन को तंबू निर्माण, कल क्या-क्या सिखाया। इसके साथ ही स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन को स्काउटिंग की दीक्षा दी। जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता, घनश्याम भारद्वाज ने भी ट्रेनिंग दी। इस मौके पर मुकेश बाबू शर्मा, मनोज कुमार सिंह, सरस्वती, रजनी कुमारी, सौम्या शर्मा आदि मौजूद रहीं।