उझानी । कोतवाली क्षेत्र के उझानी – भदरौल मार्ग पर नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे तीन लोग घायल हो गए । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मां – बेटी की मौत हो गई वहीं पिता का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मां – बेटी के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। गुरुवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के झब्बू नगला गांव के रहने वाले अखिलेश (25) पुत्र हाकिम सिंह अपनी पत्नी विनीता और एक वर्षीय बेटी अंशिका के साथ बाइक द्वारा थाना अलापुर क्षेत्र के गांव उनौला अपनी ससुराल जा रहे थे । वह जैसे ही उझानी – भदरौल रोड पर रियासत की बगिया के पास पहुंचे तभी पीछे से नगर पालिका की कूड़े की गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार अखिलेश व बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी विनीता और बेटी अंशिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मासूम अंशिका की मौत हो गई। जबकि विनीता व अखिलेश की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रैफर किया। वहां से उन्हें बरेली रैफर किया गया। बरेली में उपचार के दौरान विनीता की भी मौत हो गई। वहीं अखिलेश गंभीर रूप से घायल है। मां बेटी के मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया है।