उझानी । नगर के एक मौहल्ले में बन्द घर से बदबू आने पर स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई और मृत अवस्था में युवक का शव पड़ा देख परिजनों को सूचना दी । शुक्रवार की सुबह नगर के मौहल्ला भर्रा टोला नई बस्ती में मकान में अकेले रहने वाले अर्जुन (40) पुत्र जगराज मूलरूप से थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आमगांव के रहने वाले थे । बताया जाता है वह अविवाहित थे और वह यहां पर पन्द्रह साल से रहकर पिलम्बर व बिजली का काम करते थे । बताया जाता है वह बीमार चल रहे थे जब वह काम करने नहीं पहुंचे तो उनके साथ काम करने वाला एक युवक उनके घर गया और दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से आवाज नहीं आई और मकान के अंदर से बदबू आने पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो अर्जुन को मृत अवस्था में पड़े देख मुरादाबाद में रहने वाले उसके भाई सुरेंद्र को सूचना दी । सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और कछला गंगा घाट पर अर्जुन का अंतिम संस्कार कर दिया । इस संबंध में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक घर में अकेला रहता था । तीन दिन पहले दवा खाकर सोया था इस दौरान उसकी मौत हो गई ।