कला उत्सव में टीएलएम और पेंटिंग का किया प्रदर्शनसहसवान ब्लाक रहा प्रथम

बदायूं l जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को आयोजित कला उत्सव में बेसिक शिक्षा परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक =शिक्षिकाओं और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने स्वयं द्वारा निर्मित आकर्षक पेंटिंग और टीचिंग लर्निंग मटेरियल के स्टाल लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया l सबसे सुंदर पेंटिंग और आकर्षक आकर्षक टीएलएम सामग्री होने पर विकासखंड सहसवान को प्रथम स्थान दिया गया l डायट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक मुनेश कुमार ने सभी प्रतिभागी शिक्षक शिक्षाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया l कला उत्सव का शुभारंभ डायट प्राचार्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया l प्राचार्य ने कहा कि कला उत्सव में शिक्षकों ने बहुत ही आकर्षक पेंटिंग और टीचिंग लर्निंग मटेरियल का प्रदर्शन किया है, उनकी कला से यह स्पष्ट है कि शिक्षक किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है l उनकी कला देखकर यह सिद्ध हो गया है कि वह अपने स्कूलों के बच्चों को इसी कला और पेंटिंग के जरिए बेहतर शिक्षण कार्य करते होंगे l प्राचार्य ने कहा कि प्रति स्पर्धा के इस दौर में हर शिक्षक के सामने अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की भी चुनौती है l उन्होंने कहा कि आज के कला उत्सव में सभी शिक्षकों ने अच्छे से अच्छा कार्य किया है l मनुष्य की पहचान उसके कार्यों से होती है l

सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी और कार्यक्रम संयोजक प्रवक्ता डॉ.अमित शर्मा ने कला उत्सव के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि हर मनुष्य में कोई ना कोई कला होती है और इस कला के माध्यम से वह व्यक्ति समाज में अपनी एक अच्छी पहचान भी बनता है l इस कला उत्सव में प्रत्येक ब्लॉक के आठ आठ परिषदीय शिक्षकों को आमंत्रित किया गया, इसके अतिरिक्त माध्यमिक विद्यालय के एक-एक शिक्षक तथा निजी डीएलएड संस्थान के 7 =7 प्रशिक्षकों के साथी डाइट के सभी डीएलएड प्रशिक्षुओं ने इसमें प्रतिभा किया l अन्य प्रवक्ताओं ने भी कला उत्सव के महत्व के विषय में बताया l इस दौरान निर्णायक मंडल मैं शामिल कुमर रुकुम सिंह इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ योगेंद्र पाल मौर्या आशुतोष कुमार और क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल के परवेज अख्तर ने सभी स्टॉल का ब्लॉक बार अवलोकन किया और सबसे अच्छा स्टॉल और पेंटिंग होने पर ब्लॉक सहसवान को प्रथम, म्याऊं और अंबियापुर को द्वितीय तथा ब्लॉक समरेर को तृतीय स्थान घोषित किया l डायट प्राचार्य ने अंत में सभी प्रतिभागी शिक्षक शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया l कला उत्सव में अजीमा खानम, सुनील कुमार, मंजरी सिंह, निशा यादव, गीता सिंह, दिलीप कुमार, मोहम्मद सरवर और प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे l संचालन डॉ अमित शर्मा ने किया l