बदायूं। स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर चल रहे बेसिक स्काउट मास्टर बेसिक गाइड कैप्टन और प्रदेश स्तरीय प्राथमिक चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने के साथ प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दी गई। उसका संस्था के जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार और पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर नेहा कटियार और घनश्याम भारद्वाज ने प्राथमिक चिकित्सा मरीज को ले जाने, घायलों की सहायता करने, पट्टी बांधने, डूबते हुओं को बचाने आदि का प्रशिक्षण दिया। वही बेसिक स्काउट मास्टर, बेसिक गाइड कैप्टन का प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक शिक्षिकाओं को एलओसी वंदना श्रीवास्तव, ट्रेनर लक्ष्मी सिंह और मोहित कुमार ने बीपी सिक्स, निरीक्षण, ध्वज शिष्टाचार, टोली विधि, मानसभा की बैठक, दल कंपनी की बैठक, प्रगतिशील प्रशिक्षण, खोज के चिन्ह, सिटी के संकेत, हाथ के संकेत, प्रथम सोपान की गांठे, खेल आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर नंदराम शाक्य, मुकेश बाबू शर्मा, मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार, मधु, रजनी कुमारी, सौम्या शर्मा, सुनीता आदि मौजूद रही।