लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा/ जिला पंचायत सदस्य पूनम यादव ने शिष्टाचार भेंट की साथ ही प्राथमिकता पर मेडिकल कॉलेज को मॉडर्न सुविधाओं से लेस व बदायूँ के विकास संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा में पूर्व एमएलसी भारत सिंह यादव, कपिल यादव उपस्थित रहे।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम यादव ने बताया शनिवार को वह लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली, उन्होंने बताया बदायूँ के विकास कार्यों सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें प्राथमिकता पर बदायूँ मेडिकल कॉलेज को मॉडर्न स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं से लेस करने की बात रखी और मुख्यमंत्री योगी को बताया मेडिकल कॉलेज में जो विशेषज्ञ डॉक्टर कम होने के कारण से मरीजों का इलाज नहीं हो पाता, जिससे मरीजों को होने वाली असुविधा से अवगत कराया जो कि उन्होंने कहा डॉक्टर की कमी भी बहुत जल्द पूरी हो जाएगी व सहसवान में हर साल गंगा नदी से कटान होता है, जिससे सैकड़ो गांव प्रभावित होते हैं, गांव में गंगा नदी का पानी आने पर गांव के लोग घर छोड़ने को मजबूर हो जाते है, उसे रोकने को विषय पर बात हुई व बदायूँ में विभिन्न छतिग्रस्त मार्गो के नवीनीकरण व निराश्रित गौवंश से किसानों को निजात दिलाने को लेकर भी माँग रखी।