बदायूं। भारत स्काउट गाइड संस्था उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर 12 फरवरी से बेसिक स्काउट मास्टर व बेसिक गाइड कैप्टन का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ होगा। स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक-युवतियों और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका प्रतिभाग कर सकेंगे।प्रतिभागी स्काउट मास्टर-गाइड कैप्टन पूर्ण गणेश में प्रतिभा कर सकेंगे। उन्होंने बताया 12 से 18 फरवरी तक चलने वाले शिविर के संचालन के लिए प्रादेशिक कार्यालय लखनऊ द्वारा स्काउटविंग के लिए डा. राजीव वार्ष्णेय को एलओसी, मोहित कुमार को काउंसलर और गाइडविंग के लिए वंदना श्रीवास्तव को एलओसी, लक्ष्मी सिंह को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा स्काउट भवन पर 12 से 16 फरवरी तक राज्य स्तरीय प्राथमिक चिकित्सा कोर्स एलओसी सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नेहा कटियार रहेंगी। 18 से 40 वर्ष के स्काउट, रोवर -रेंजर के अलावा अन्य युवा-युवतियां प्रतिभाग कर सकेंगें। इन प्रशिक्षण शिविरों के लिए स्काउट भवन पर पंजीकरण कराना आवश्यक होगा।