उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में लगातार ट्राँसफार्मर फुंकने से कई दिनों से गांव की बिजली ठप हो गई है जिसके चलते भाकियू अराजनैतिक ने विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन कर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। शनिवार को कोतवाली उझानी क्षेत्र के कुआडांडा गांव में 12 दिन से विद्युत आपूर्ति ध्वस्त है। जिससे ग्रामीण परेशान है। विद्युत आपूर्ति सुचारु करने के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता एकत्रित होकर उझानी विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे और वहां धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की । भाकियू अराजनैतिक के शेर सिंह ने बताया कि उनके गांव में 63 केबीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं । जिसमें एक ट्रॉसफार्मर पर मात्र चार कनैक्शन है जबकि दूसरे ट्रॉसफार्मर पर पूरे गांव के कनेक्शन हैं जिससे ओवरलोड होकर लगातार ट्रॉसफार्मर फुंक जाता है । विद्युत विभाग कई बार ट्राँसफार्मर को बदल चुका है। लेकिन फिर भी विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हो पाई है। भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओ ने बताया कि गांव में लगे दोनो ट्रॉसफार्मर पर बराबर लोड कर दिया जाए । उन्होंने विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने को लेकर उझानी विघुत उपकेंद्र पर जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शेर सिंह, भागमल चौधरी, गंगा सिंह, रामनिवास, देवराज सिंह, उमेश, सुनील, मोनू, राहुल, अमरजीत, आशीष, सीताराम, मोर सिंह यादव आदि भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे ।