उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर कछला पुल पर आगे चल रही कार को पीछे से कार सवार युवकों ने टक्कर मारकर कहासुनी करने लगे । कार सवार युवक वहां से अपनी कार भगा लाया । वह जैसे ही कस्बा उझानी की नवीन गल्ला मंडी पर पहुंचा तभी कार सवार युवकों ने कार को रोक कर कार का शीशा व गेट का लॉक तोड़ दिया । जिसकी उसने पुलिस को तहरीर दी है।बदायूं के नेकपुर में रहने वाला समीर यादव आगरा में नौकरी करता है। समीर यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात साढे ग्यारह बजे के समीप वह आगरा से जैसे ही उझानी थाना क्षेत्र के कछला पुल पर अपनी कार से पहुंचा तभी पीछे से कार सवार युवको ने उसकी कार में टक्कर मार दी और कहासुनी करने लगे । कहासुनी के बाद वह वहां से अपनी कार भगा लाया । समीर यादव ने बताया कि वह जैसे ही कस्बा उझानी मै नवीन गल्ला मंडी समिति पर पहुंचा । तभी पीछे से आकर कार सवार युवकों ने कार ओवरटेक कर कार उसकी कार के आगे लगा दी और उसके साथ मारपीट कर कार का शीशा व गेट का लॉक तोड़ दिया । समीर यादव ने पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार दोपहर में दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है।