बुलंदशहर। अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह घने कोहरे के चलते अलीगढ़ रोड पर बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार कई बच्चे घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी से उपचार के बाद हेयर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।थाना क्षेत्र के गांव जिरौली में एमबीएलके इंटर कॉलेज है। शनिवार सुबह प्रतिदिन की तरह स्कूल की बस नगर व अन्य क्षेत्रों से स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे घने कोहरे के बीच बस जब स्कूल के निकट पहुंची तो अलीगढ़ की ओर से आ रहे सिलेंडर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर बच्चों की चीख पुकार मच गई। कई बच्चे हादसे में घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने बच्चों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से करीब 10- 12 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद हेयर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है।