कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में लाठी – डन्डे चलने लगे जिससे दोनों पक्षों के पाँच लोग घायल हो गए । पुलिस ने घायलों का उझानी सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। शुक्रवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के सावंती नगला गांव में मामूली कहासुनी होने पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें दोनो पक्षों में जमकर लाठी – डंडे चलने लगे जिससे एक पक्ष से सुरेश कुमार (60) पुत्र जोरावर व उनकी 25 वर्षीय बेटी नीरजा यादव जबकि दूसरे पक्ष से अनमोल (14) पुत्र सुभाषचंद्र, रीना (35) पत्नी अवधेश व सुभाष (40) पुत्र अतर सिंह घायल हो गए। घायल दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने सभी घायलों का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।