बिल्सी। नगर के कटरा बाजार स्थित अमित वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर बीती रविवार की रात नगर के वार्ष्णेय समाज के बंधुओं ने अक्रूर जी महाराज की जंयती धूमधाम से मनाई। सबसे पहले अक्रूर जी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उसके पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में दीपक गुप्ता ने कहा कि हमारा समाज आज उच्च शिक्षा पर बल दे रहा है अच्छी बात है लेकिन अभी शिक्षा को लेकर और ज्यादा सुधार की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्याग कर राजनीति में अपनी पहचान बनानी होगी। इसके बाद अक्रूर जी वार्ष्णेय सेवा समिति बिल्सी का गठन किया गया। जिसमें नगर के आर्य समाज रोड निवासी दीपक गुप्ता को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा दिनेश बाबू-संरक्षक, मुन्नालाल, सौरभ बाबू, मनमोहन सांई-उपाध्यक्ष, विपिन कुमार-कोषाध्यक्ष, अमित कुमार-मंत्री, सचिन कुमार-प्रचार मंत्री, अतुल वार्ष्णेय-मीडिया प्रभारी, कनिष्ठ वार्ष्णेय-उप मंत्री, सुमित कुमार-मंत्री चुना गया। इस मौके पर चंद्रशेखर वार्ष्णेय, अर्पित वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय, गौरव गुप्ता, शुभम वार्ष्णेय, शेखर वार्ष्णेय, लोकेश वार्ष्णेय, लवकुमार वार्ष्णेय, पूजा वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय जोनी आदि मौजूद रहे।