सहसवान। नगर के एक रिटायर्ड शिक्षक की दिल्ली के निजी अस्पताल में मौत हो गई। चर्चा है कि शिक्षक की मौत कोरोना से हुई है। स्वजन उपलब्ध ना होने के कारण परिवार से पुष्टि नहीं हो सकी। सीएचसी के एमओआईसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की। चर्चा यह भी है कि शिक्षक के शव का दिल्ली में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
नगर के एक मुहल्ला निवासी रिटायर्ड शिक्षक कई दिन से बीमार चल रहे थे। स्वजन उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले गए। रविवार की देर रात करीब दो बजे उनकी मौत हो गई। स्वजन रात में ही दिल्ली रवाना हो गए। उनके घर पर कोई मौजूद नहीं है। उनके स्वजनों से संपर्क करना चाहा लेकिन नहीं हो सका। वहीं सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा इमरान हसन सिद्दीकी ने भी कोरोना की पुष्टि से इनकार किया। उनका कहना है कि यहां कोई टेस्ट नहीं हुआ है। इधर, मुहल्ले में चर्चा है कि मृतक अपने परिवार के साथ उत्तराखंड गए थे। वहां से लौटते समय कहीं चेकिंग के दौरान उनका टेस्ट किया गया था। इसमें उनके परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। तभी से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया जहां रविवार रात उनकी मौत हो गई।