उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में दस अप्रैल की रात में दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभी सास,ससुर,पति ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी थी।मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सास,ससुर व पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।मुकदमा दर्ज होने के बाद से तीनों फरार चल रहे थे।पुलिस ने आज फरार चल रहे सास-ससुर को गांव में उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शनिवार दस अप्रैल की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव संजरपुर बालजीत निवासी नीलेश ने दहेज में बाइक व पचास हजार रुपये की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी पूजा (25) की अपने पिता जितेंद्र सिंह पुत्र गंगा सिंह व माँ सुनीता पत्नी जितेंद्र सिंह के साथ हत्या कर दी थी।मृतका के पिता राकेश निवासी ग्राम धौर सतुईया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली की तहरीर पर पुलिस ने पति,सास व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों फरार चल रहे थे।पुलिस तभी से तीनों की तलाश में जुटी थी। सोमवार को सूचना मिलने पर एस.आई खुर्शीद अहमद,कांस्टेबिल वीरेंद्र सिंह,कांस्टेबिल सुरेंद्र गिरि व महिला कांस्टेबिल मधु चौधरी ने मु०अ०सं० 164/2021 धारा 498A/323/304 B IPC व 3/4 डीपी एक्ट में फरार चल रहे सास-ससुर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है वहीं मृतका पूजा का पति नीलेश अभी फरार चल रहा है जिसको पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है।