रायबरेली। जगतपुर ब्लॉक के धूता स्थित गोशाला में निरीक्षण के दौरान गोवंशों के मृत मिलने और एक किलोमीटर दूर ईयर टैग बरामद होने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) को निलंबित कर दिया गया है। मामले में प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार के निरीक्षण में जगतपुर ब्लॉक के धूता स्थित गोशाला में मनमानी मिली थी। गोशाला में तीन गोवंश मृत पड़े मिले थे। मृत गोवंशों के शवों का निस्तारण समय से न होने के कारण विपरीत स्थिति उत्पन्न हो रही थी। गोशाला से करीब एक किलोमीटर दूर गोवंशों के चार ईयर टैग भी मिले थे। मामले में डीएम के आदेश पर ग्राम पंचायत धूता के प्रधान बलराम यादव को कारण बताओ नोटिस देकर वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। शनिवार को ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र पाल यादव को निलंबित कर दिया गया। वीडीओ को राही ब्लॉक से संबद्ध करके महराजगंज के खंड विकास अधिकारी को अंतिम जांच सौपी गई है। जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि वीडीओ को निलंबित कर दिया गया है। अंतिम जांच रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी।