बदायूँ । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने अवगत कराया है कि विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, समाज कल्याण अनुभाग-3 के पत्र के द्वारा वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत प्राप्त समय-सारिणी के अनुसार समस्त वर्गों के छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन करते समय की गयी त्रुटियों को ठीक किये जाने की विभिन्न तिथि है। उन्होंने छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को ठीक करने की तिथि 05 फरवरी, 2024 से 10 फरवरी, 2024 तक निर्धारित की गयी है। आनलाईन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके हार्डकापी समस्त वांछित अभिलेखों सहित विद्यालय में जमा किए जाने की अन्तिम तिथि 13 फरवरी, 2024 है। त्रुटियों को ठीक करके छात्र द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों को विद्यालय द्वारा अभिलेखों से मिलान करके आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 06 फरवरी, 2024 से 14 फरवरी, 2024 तक है।